|
हिन्दू स्टूडेन्ट्स काउंसिल का दो दिवसीय शिविर सम्पन्न…. शान्त हुई जिज्ञासाशिविर में सम्मिलित हुए युवामिडवेस्ट (अमरीका) के युवाओं ने हिन्दू जीवन मूल्यों के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया है। गत 16 व 17 अक्तूबर को अमरीका के हिन्दू स्टूडेन्ट्स काउन्सिल तथा हिन्दू स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में 50 युवाओं ने दो दिन तक साथ रहकर हिन्दू जीवन-मूल्यों से जुड़ी अनेक जिज्ञासाओं का समाधान खोजा। इसके साथ ही खेल, भजन तथा योग के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति प्रकट की। यार्कविले के हूवर आउटडोर एजूकेशन सेंटर में आयोजित इस दो दिवसीय शिविर में 9 मध्य-पश्चिमी राज्यों के 14 विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं 3 विद्यालयों के युवा सम्मिलित हुए। लुइसियाना राज्य विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य कर रहे प्रसिद्ध इतिहासकार एवं कवि श्री सुभाष काक, हिन्दू स्वयंसेवक संघ की श्रीमती सुमित्रा गोखले, कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. भरत बरई, हिन्दू स्टूडेन्ट्स काउंसिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रवि राघवन सहित अनेक गण्यमान्य जनों ने इन युवाओं के साथ रहकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान खोज ने प्रयत्न किया। अनिल चोपड़ा38
टिप्पणियाँ