|
3 से 9 मार्च ,2002मेष: (चू,चे,चो, ली,लू,ले,लो,अ) आप सरल ह्मदय वाले श्रेष्ठ बुद्धि के जातक हैं। दूसरों की बातों पर यूं ही वि·श्वास न करें। नौकरी में उच्च पद पर काम करने का अवसर। राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों में प्रगति होगी। काम-काज सम्बंधी निर्णय जल्दबाजी में न करें।शुभ दिनांक-3, 7वृष: (ई,उ,ए,ओ,व,वि,वू,वी) सप्ताह के शुरू में अधिक साहसपूर्ण योजनाएं न बनाएं। रविवार, सोमवार के दिन सामाजिक तथा पारिवारिक वातावरण बिगड़ने की आशंका है। लेकिन आपके सामथ्र्य की धाक विरोधियों पर जमेगी। व्यवसाय में बड़े-बुजुर्ग सहायता करेंगे। यात्रा में चौकन्ने रहें। विपरीत लिंग से लाभ होगा। शुभ दिनांक-5, 6मिथुन: (क,कि,कू,के,की,घ,ड़,ह) महत्वपूर्ण कार्यों के लिए समय-सारणी बनाकर काम करें। मंगलवार, बुधवार के दिन सभी महत्वपूर्ण कार्यो में बाधा तथा तनाव की संभावना है। लेकिन अंतत: विरोधियों पर नियंत्रण पा लेंगे।शुभ दिनांक-2, 5कर्क: (ही,हू,हे,हो,डा,डे,डी) महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा आ सकती है। गुप्त शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं। घरेलू मतभेद उग्र न बनें, इसका ध्यान रखें। इस सप्ताह ज्यादातर समय बाहरी कार्यों को निबटाने में बीतेगा। बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार के दिन आत्मवि·श्वास की कमी महसूस होगी। शुभ दिनांक- 5, 6सिंह: (म,मा,मी,मे,मो,ट,टे) व्यापार में बड़े-बुजुर्ग मदद करेंगे। स्वतंत्र व्यवसाय के लिए समय अनुकूल है। मंगलवार को महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा आ सकती हैं। बुधवार के दिन यात्रा में चौकन्ने रहें।शुभ दिनांक -3, 8कन्या: (पा,पी,पू,पे,पो,प,ण,ठ) राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में विशेष प्रगति होगी। उतावली में कोई कदम न उठाएं। यात्रा में चौकन्ने रहें। नाटक व कला क्षेत्र के लोगों के लिए प्रगति का अच्छा अवसर। विपरीत लिंग के साथ मैत्री किन्तु तनाव रहेगा। बुधवार से ग्रहों की स्थित अनुकूल है। शुभ दिनांक- 25तुला: (रा,री,रू,रे,रो,ता,तू,ते) ेंपुरानी देनदारियां वसूल करने का यत्न करें। नौकरी में बड़े-बुजुर्ग मदद करेंगे। विपरीत लिंग से लाभ होगा। तनाव हो सकता है। लेकिन सप्ताहांत में ग्रह-स्थिति अनुकूल होगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि तथा आर्थिक लाभ होगा। शुभ दिनांक -7,8वृश्चिक::(तो,ना,नी,नू,नो,या,यी,यू) चुनाव में सफलता मिलेगी। गलत लगने वाला काम किसी के भी आग्रह पर न करें। पारिवारिक मतभेद उपजने की आशंका है। अदालती फैसले आपके पक्ष में जाएंगे। सप्ताहांत में समय अच्छा बीतेगा। शुभ दिनांक- 8,9धनु: (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे) आप सरल ह्मदय वाले जातक हैं। अब समय अनुकूल है। दृढ़निश्चय व बुद्धि से काम लें, सफलता मिलेगी। मंगलवार व बुधवार को स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। पीड़ा के निवारणार्थ कुल देवता की उपासना करें। शुभ दिनांक-3, 9मकर: (भो,जा,खी,खू,खो,गा,गी) आर्थिक लाभ के अवसरों का लाभ उठाएं। गुप्त विरोधी कार्यक्षेत्र में नुकसान पहुंचा सकते हैं। शान्ति और दृढ़ वि·श्वास बनाए रखें। आर्थिक व्यवहार सावधानी से करें। ज्यादा लाभ की आशा सफल नहीं होगी। महत्वपूर्ण फैसले दूसरों के भरोसे पर न करें। शुभ दिनांक -3, 4कुंभ: (गू, गो,सा,सी,सू,से,सो,द) इस सप्ताह राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए ग्रह अनुकूल हैं। किसी से नयी मुलाकात काफी फायदेमंद हो सकती है। यह सप्ताह आनंदपूर्ण वातावरण में बीतेगा। शुभ दिनांक – 3,5मीन: (दी,दू,थ,झ,ग, दे,दो,चा,ची) अब नौकरी-व्यवसाय में अच्छे अवसर सामने आएंगे। स्वतंत्र व्यवसाय करने वालों को आशातीत लाभ। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में प्रगति, आत्मवि·श्वास बढ़ेगा। आपके जीवन में अचानक किसी नये व्यक्ति का प्रवेश सुखकर और लाभदायी रहेगा। रविवार व सोमवार के दिन कार्यों में बाधाएं आएंगी। यात्रा में चौकन्ने रहें। शुभ दिनांक – 4, 5तलपटसड़क दुर्घटनाओं में मारे जाने वाले बच्चों की संख्या घटाने के उद्देश्य से ब्रिटेन के परिवहन विभाग ने अन्तरताने पर सड़क सुरक्षा सम्बंधी विशेष दिशा-निर्देश देने का एक नया तरीका निकाला है। यह ब्रिटिश सरकार के सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत बनाई गई तीन योजनाओं का एक हिस्सा है। इस अन्त:क्षेत्र पर मुख्यत: अध्यापकों को विशिष्ट संदेश उपलब्ध करवाए जाएंगे जिन्हें वे आसानी से प्राथमिक स्तर के छात्रों को समझा सकेंगे।16
टिप्पणियाँ