|
अकाल एवं सूखा पीड़ित सहायतार्थएक अपीलराजस्थान का अधिकांश भू-भाग इस समय भयंकर अकाल एवं सूखे की चपेट में है। विशेष रूप से पश्चिम राजस्थान (सीमान्त क्षेत्र) इससे बुरी तरह प्रभावित है, जहां भारत का सर्वाधिक गोवंश पाया जाता है। आज इस क्षेत्र में भूख एवं बीमारी से अकाल का ग्रास बनी गायों व भेड़-बकरियों के कंकालों के ढेर लगे हैं। पानी का अभाव लोगों को मीलों दूर जल-स्रोतों पर कतारों में घंटों इन्तजार करवा रहा है। इन परिस्थितियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रेरित सीमा-जन कल्याण समिति की बाड़मेर, जैसलमेर व जोधपुर में गो-शिविर, चारा भंडार, पौष्टिक पशु आहार एवं टैंकरों से पेयजल वितरण का कार्य प्रारम्भ करने की योजना है। इस समय अकाल एवं सूखा पीड़ितों को हमारी मदद की जरूरत है ताकि इन्हें भूख और बीमारियों से बचाया जा सके। अत: दानी महानुभावों से निवेदन है कि अपनी धन-सम्पदा का पूरा सदुपयोग करते हुए राहत के इस महायज्ञ में अपनी समिधा अर्पित करें। समय गुजर जाएगा परन्तु आपका सहयोग यादगार बन जाएगा।धनराशि व सहयोग भेजने का पता-सीमा-जन कल्याण समिति, राजस्थानडा. हेडगेवार भवन, 89, बखतसागर, नेहरू पार्कजोधपुर-342003दूरभाष-0291-2432455समिति को दिए गए दान में आयकर की धारा 80 जी के अन्तर्गत छूट है।17
टिप्पणियाँ