|
श्रेष्ठ जन, श्रेष्ठ कार्यमालवीय नगर, नई दिल्ली में वर्षों पुरानी एक संस्था है श्री सनातन धर्म सभा (पंजी.)। स्थानीय श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर से संचालित यह सभा सेवा के क्षेत्र में अनेक प्रकल्प चलाती है। जैसे-धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय, कन्याओं के लिए सिलाई केन्द्र, विवाह केन्द्र, पुस्तकालय एवं वाचनालय, गरीब एवं मेधावी छात्रों को मासिक छात्रवृत्ति आदि। इन प्रकल्पों से काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। सभा एक वस्तु भण्डार भी चलाती है, जिसमें गद्दे, बिस्तरे, रजाइयां, आवश्यक बर्तन आदि वस्तुएं होती हैं। इन वस्तुओं को नि:शुल्क विवाह व अन्य संस्कारों सहित सामाजिक कार्यों के लिए प्राप्त किया जा सकता है। श्राद्ध को छोड़कर अन्य अवसरों के लिए 1000 रु. सुरक्षा निधि के रूप में ली जाती है, जो बाद में लौटा दी जाती है।मंदिर के प्रांगण में ही महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्य-स्मृति में एक सभागार भी है। हिन्दुत्व के प्रचार-प्रसार एवं सामाजिक सेवाओं हेतु इस सभागार की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। गत दिनों यहां के नवनिर्मित शिव मन्दिर में शिव परिवार, गंगा मैया एवं अन्य देवी-देवताओं की विशाल मूर्तियों की विधिवत् प्राण-प्रतिष्ठा की गई।प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उद्घाटन श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, दिल्ली के अध्यक्ष परमपूज्य महामण्डले·श्वर स्वामी राघवानन्द जी महाराज ने किया। इस पुनीत अवसर पर जूनापीठाधी·श्वर आचार्य महामण्डले·श्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज, भगवद्धाम हरिद्वार के स्वामी विवेकानन्द जी महाराज, वि·श्व हिन्दू परिषद् के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आचार्य गिरिराज किशोर और रामायण सत्संग सभा, दिल्ली के संयोजक पंडित त्रिलोक मोहन के प्रभावशाली और प्रेरणादायक उद्बोधन भी हुए। सभा के सेवा कार्यों से सम्बंधित विशेष जानकारी के लिए निम्नलिखित पते पर सम्पर्क किया जा सकता है-श्री सनातन धर्म सभा (पंजी.)मालवीय नगर, नई दिल्ली-110017,दूरभाष : 6680267द प्रस्तुति : बी.एल. वर्मा10
टिप्पणियाँ