दिंनाक: 08 May 2001 00:00:00 |
|
5 अगस्त से 11 अगस्त, 2001मेष: (चू,चे,चो,ली,लू,ले,लो,अ) ग्रहस्थिति फायदेमंद रहेगी। बुधवार, मंगलवार को बाधाओं और कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। घरेलू मतभेद उग्र न बनें, इसका ध्यान रखें। शुक्रवार से जीवन में रोमांचक अध्याय की शुरुआत हो सकती है। यात्रा में चौकन्ने रहें।शुभ दिनांक-11वृष:(ई,उ,ए,ओ,व,वि,वू,वी) बृहस्पतिवार और शुक्रवार के दिन स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानी रहने की संभावना है। सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में तनाव की आशंका है। अपरिचित व्यक्ति से आर्थिक व्यवहार न करें। यात्रा में चौकन्ने रहें। विरोधी नौकरी में दिक्कत पैदा कर सकते हैं।शुभ दिनांक- 6, 7मिथुन: (क,कि,कू,के,की,घ,ड़,ह) शुक्रवार और शनिवार दो दिन मन उदास रहेगा। विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। स्वतंत्र व्यवसाय वालों के लिए अच्छा समय है। किसी महिला से भेंट काफी फायदेमंद हो सकती है।शुभ दिनांक- 6, 7कर्क : (ही,हू,हे,हो,डा,डे,डी) नौकरी-व्यवसाय में महत्त्वपूर्ण कार्यों के लिए समय-सारणी बनाकर समय तय करने की कोशिश करें। सभी महत्त्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आने की संभावना है। कुछ तनाव भी रहेगा।शुभ दिनांक – 8सिंह: (म,मा,मी,मे,मो,ट,टे)महत्त्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आने की संभावना है। गुप्त विरोधी नुकसान पहुंचा सकते हैं। घरेलू मतभेद उग्र न बनें, इसका ध्यान रखें। इस सप्ताह अधिकांश समय बाहरी कार्यों को निबटने में बीतेगा।शुभ दिनांक-6कन्या: (पा,पी,पू,पे,पो,प,ण,ठ) आप प्रबल आत्मवि·श्वासी हैं, परन्तु स्वयं अपनी जिद के कारण कठिनाइयां पैदा कर लेते हैं। अपने लक्ष्य के प्रति अधिक साहसपूर्ण योजनाएं न बनाएं। नौकरी-व्यवसाय में थोड़ा तनाव रहेगा।शुभ दिनांक-7तुला: (रा,री,रू,रे,रो,ता,तू,ते) व्यवसाय-नौकरी में अच्छे अवसर सामने आएंगे। स्वतंत्र व्यवसाय करने वालों को मुनाफा होगा। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में अच्छी प्रगति होगी, आत्मवि·श्वास बढ़ेगा। अचानक किसी नए व्यक्ति से परिचय सुखकर और लाभदायी रहेगा किन्तु कार्यों में बाधाएं आएंगी।शुभ दिनांक – 6वृश्चिक: (तो,ना,नी,नू,नो,या,यी,यू) आपसी आरोप-प्रत्यारोप में अपना समय व्यर्थ न करें। जीवन साथी या किसी छोटे सदस्य के कारण चिंता होगी। विरोधी लोग दिक्कत पैदा कर सकते हैं। कामकाज सम्बंधी निर्णय उतावती में न करें। स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दें।शुभ दिनांक – 9धनु: (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे) अधिक साहसपूर्ण योजनाएं न बनाएं। सप्ताहान्त में सामाजिक तथा पारिवारिक समस्याएं आएंगी। लेकिन आपके सामथ्र्य की धाक विरोधियों पर भी पड़ेगी। कार्य-व्यवसाय में बड़े-बुजुर्ग सहायता करेंगे। यात्रा में चौकन्ने रहें। शुभ दिनांक- 6मकर: (भो,जा,खी,खू,खो,गा,गी) नौकरी , राजनीतिक तथा समाजिक कार्यों में तनाव की संभावना किन्तु अंतत: विजय आपकी है। पारिवारिक चिंता भी कम होती जाएगी। प्रेम-श्रृंगार के बारे में यह सप्ताह अच्छा रहेगा। शुभ दिनांक- 7कुंभ: (गू,गो,सा,सी,सू,से,सो) आर्थिक लाभ के अवसर आएंगे। गुप्त शत्रु का दुराचार एवं नौकरी-व्यवसाय में तनाव की संभावना है। आर्थिक व्यवहार सावधानी से करें। ज्यादा लाभ की आशा सफल नहीं होगी।शुभ दिनांक -10, 11मीन: (दी,दू,झ,ग,दे,दो,चा,ची) राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए इस सप्ताह ग्रहों की अनुकूलता है। किसी से नयी मुलाकात काफी फायदेमंद हो सकती है। इस सप्ताह आनंदपूर्ण वातावरण रहेगा।शुभ दिनांक -9, 10——————————————————————————–तलपटपिछले कुछ समय से समझा जा रहा था कि एशिया में अणु-व्यापार (ई-कामर्स, अणु डाक के माध्यम से होने वाला व्यापार) का अब कोई भविष्य नहीं, किन्तु बोस्टन की एक परमार्शदात्री समिति ने हाल ही में अपनी रपट में कहा है कि वर्ष 2000 में अणु-व्यापार के क्षेत्र से मिले राजस्व में 138 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लगभग 100 एशिया-पेसेफिक कम्पनियों से लिए साक्षात्कारों पर आधारित सर्वेक्षण की रपट में वर्ष 2001 में अणु व्यापार के क्षेत्र में और 100 प्रतिशत तक वृद्धि होने की आशा भी जताई गई है।14
टिप्पणियाँ