|
सभा को सम्बोधित करते हुए डा. सुरेन्द्र जैन, मंच पर बैठे हैं(बाएं से) सर्वश्री प्रकाश लाल आहूजा, सुरेन्द्र नाथ अवधूत और राजकुमार गर्ग——————————————————————————–गत दिनों बजरंग दल द्वारा देश के विभिन्न प्रान्तों में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। देशभर में 35 स्थानों पर आयोजित इन शिविरों में बजरंग दल के 7 हजार कार्यकर्ताओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। दिल्ली प्रान्त का प्रशिक्षण शिविर 10 से 16 जून तक राजौरी गार्डन स्थित फरन्टीयर सरस्वती बाल मंदिर में आयोजित किया गया था। शिविर में बजरंग दल के 100 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।शिविर का समापन समारोह गत 16 जून को आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री राजकुमार गर्ग ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक डा. सुरेन्द्र जैन उपस्थित थे। ऐसे शिविरों के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज का शौर्य जाग्रत करने के लिए ऐसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि वह किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने में समर्थ हो सके।इन्द्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद् के कार्याध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सिंहल और कालकापीठ के महंत श्री सुरेन्द्रनाथ अवधूत ने भी सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर श्री प्रकाशलाल आहूजा, श्री सन्तराम गोयल, श्री सत्येन्द्र मोहन सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित थे। –प्रतिनिधि25
टिप्पणियाँ