बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली इस्लामिस्ट सरकार की अल्पसंख्यकों के प्रति उदासीनता के कारण वहां कट्टरपंथी लगातार हिन्दुओं पर हमले कर रहे हैं। हिन्दू महिलाओं के साथ रेप, कन्वर्जन और हत्या बांग्लादेश में आम बात हो गई है। ताजा मामला देश के ठाकुरगांव जिले का है, जहां एक इस्लामिस्ट ने 10 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार किया।
हिन्दू वॉयस की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना ठाकुरगांव जिले के औलियापुर यूनियन की रहने वाली नाबालिग के साथ पेशे से शिक्षक इस्लामिस्ट मुहम्मद मुजम्मिल ने स्कूल के अंदर बलात्कार किया। हैंडल के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पीड़ित बच्ची की मां रोते हुए इंसाफ की मांग कर रही है। बहरहाल, पीड़िता का ठाकुरगांव सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ पुलिस ने रेपिस्ट मुजम्मिल हक को गिरफ्तार कर लिया है।
News coming in from #Thakurgaon district of #Bangladesh.
Today, Islamist Muhammad Muzammil Haque raped a minor Hindu girl(10) in #Auliapur Union.
Muzammil Haque is her teacher and he raped her inside the school.
The minor Hindu girl is now undergoing treatment in the… pic.twitter.com/pqw3jsdp9F
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) March 8, 2025
इस वारदात के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोग अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इसी क्रम में कौशिक साहा नाम के यूजर ने कमेंट किया, “पुरुष बलात्कारियों को जेल में डालना या जुर्माना लगाने का कोई मतलब नहीं। खासकर उन लोगों को जो शांतिपूर्ण धर्मों से ताल्लुक रखते हैं। ये सभी दुष्ट समाज में रहने के लायक ही नहीं है। इन्हें या तो फांसी पर लटका देना चाहिए, या फिर उनके गुप्तांग को काट देना चाहिए।”
वहीं बलात्कार की इस वारदात पर बांग्लादेश की राजशाही यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी बीएम जाहिद हसन ने कहा कि बांग्लादेश का हिन्दू समुदाय और देश अवामी लीग के नेता और कार्यकर्ता सूदखोर यूनुस से सुरक्षित नहीं हैं!
शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से हिन्दुओं पर बढ़े हमले
ऐसा नहीं है कि बांग्लादेश में शेख हसीना वाजेद के सत्ता में रहते हिन्दुओं पर अत्याचार नहीं हुए, लेकिन 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश की सत्ता से उनके बेदखल होने के बाद वहां बीएनपी की अगुवाई में इस्लामिस्ट सरकार आई। मुहम्मद यूनुस इस सरकार के मुख्य सलाहकार बने। लेकिन, उनके आते ही कट्टरपंथी जमात ए इस्लामी समेत अन्य इस्लामवादियों ने अल्पसंख्यकों पर हमले तेज कर दिए। जब हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ इस्कॉन संत चिन्मय कृष्ण दास ने आवाज उठाई तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर झूठे देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है।
बांग्लादेश में हर दिन इस्लामिक कट्टरपंथी चुन-चुनकर हिन्दुओं के घरों, मंदिरों को निशाना बनाते हैं। हिन्दू लड़कियों के साथ बलात्कार, इस्लामिक कन्वर्जन और हत्याएं तो आम बात सी हो गई हैं। बावजूद इसके मुहम्मद यूनुस इसे नॉर्मल बता रहे हैं।
टिप्पणियाँ