देश की राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के पकड़े जाने की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसी क्रम में एक बार फिर से दिल्ली पुलिस द्वारा अवैध विदेशियों की धर-पकड़ के लिए चलाए गए अभियान में 7 बांगिलादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें पकड़ने के बाद इन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि दिल्ली पुलिस भारत में विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए डाटाबेस व फील्ड सत्यापन कर रही है। इसी के दौरान सेंट्रल दिल्ली के अलग-अलग होटलों में बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद बेला (बटकांडी, कुमिला), इमोन होसेन (कुमिला), तनवीर हसन (चांदपुर), मोहम्मद रुबेल हुसैन (तंगेल), मोहम्मद ग्यास उद्दीन (कमिला), मोहम्मद यासीन (नारायणगंज), नसरुद्दीन (नोआखली) को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद इनसे पूछताछ की गई।
टूरिस्ट वीजा पर घुसे भारत में
पूछताछ के दौरान पता चला कि ये सभी पिछले वर्ष दिसंबर में टूरिस्ट वीजा के जरिए अवैध तरीके से भारत में घुसे। लेकिन, उसके बाद से ये वापस ही नहीं गए। इन सभी की वीजा अवधि भी समाप्त हो चुकी है। दिल्ली पुलिस को सबसे बड़ी बात ये पता चली कि सभी बांग्लादेशी नागरिक एक एजेंट के जरिए भारत का आधार कार्ड बनवाने की फिराक में थे, ताकि ये खुद को भारत का नागरिक बता सकें। इनकी मंशा दिल्ली में ही रहने की थी। पूछताछ करने के बाद दिल्ली पुलिस ने सातों को FRRO ऑफिस में पेश किया गया और वहां से वापस डिपोर्ट कर दिया गया।
इस माह अब 17 बांग्लादेशी पकड़े गए
इस माह अब तक दिल्ली में 17 बांग्लादेशी घुसपैठियों क पकड़ा जा चुका है। इन सभी को वापस डिपोर्ट किया जा चुका है। मध्य जिले के डीसीपी एम हर्ष वर्धन ने बताया कि इन बांग्लादेशियों से पूछताछ के दौरान कुछ ऐसे एजेंटों के बारे में अवश्य पता चला है, जो भारत में घुसपैठ कराने में मदद करते हैं।
टिप्पणियाँ