बांग्लादेश में खुलना विश्वविद्यालय के छात्र अर्नब कुमार सरकार की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। लेकिन, पकड़े गए लोगों के नामों का खुलासा नहीं कर रही है। इस बारे में खुलना सिटी के साउथ डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर एमडी मोनिरुजामन ने पुष्टि की है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि वो लोग तेजी से इस मामले की तह तक जाने की कोशिशें कर रहे हैं। साथ ही पुलिस अर्नब के परिवार से भी पूछताछ करके इस हत्याकांड के पीछे के मकसद को समझने की कोशिशें कर रही है।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश: फिर एक हिन्दू की हत्या, दुकान पर चाय पीते वक्त सिर में मारी गोली, खुलना यूनिवर्सिटी का छात्र था अर्नब
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 26 वर्षीय अर्नब सरकार जो कि खुलना विश्वविद्यालय का छात्र था। वह बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में मास्टर्स कर रहा था। सोनाडांगा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज शफीकुल इस्लाम का कहना था कि शुक्रवार की रात 9 बजे के करीब अर्नब तेंतुलतला चौराहे पर एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए कई हमलावरों ने उसे गोलियों से भून दिया और वहां से फरार हो गए। गोली सीधे अर्नब के सिर को फाड़कर निकल गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग उसे सिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश: इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हिन्दू महिला का बलात्कार कर जबरन जहर खिलाकर की हत्या
पहले कमिश्नर ने कहा था आतंकी हमला
वहीं खुलना सिटी पुलिस की दक्षिणी डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद मोनिरुज्जमां इससे पहले छात्र की हत्या को आतंकियों द्वारा किया कृत्य करार दिया था। उन्होंने ये भी कहा था कि हत्या के पीछे का मकसद क्या है, इसे पता लगाने के लिए हम अभियान चला रहे हैं।
टिप्पणियाँ