इजरायल हमास युद्ध के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध को समाप्त करने की हमास की शर्तों को मानने से साफ इनकार कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दो टूक कहा है कि युद्ध तो अब तभी रुकेगा जब बंधकों की पूरी तरह से रिहाई और हमास को गाजा छोड़ना होगा।
इसे भी पढ़ें: घटती जनसंख्या, परेशान कम्युनिस्ट China! कम नहीं हो रहीं ड्रैगन की मुसीबतें
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास हमारे बंधकों की रिहाई के बदले युद्ध विराम, गाजा से सेना की वापसी और हत्यारों, बलात्कारियों की रिहाई और आतंकियों को छुड़वाना चाहता है। लेकिन हम हमास के राक्षसों के सरेंडर की शर्तों को सिरे से खारिज करते हैं। एक आधिकारिक बयान में नेतन्याहू ने कहा कि हम सभी मोर्चों पर युद्ध को जारी रखेंगे। किसी भी आतंकी को छोड़ेंगे नहीं, फिर चाहे वो गाजा, लेबनान, सीरिया या फिर कहीं भी हो। जो भी हमें टार्गेट करेगा हम उसे उसे टार्गेट करने से पीछे नहीं रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की दो टूक-‘गाजा पर इजरायली कब्जे से कोई समझौता नहीं’
रही बात बंधकों की तो अब तक 110 को हम छुड़ा चुके हैं और बाकियों की सुरक्षित रिहाई इस युद्ध के लक्ष्यों में से एक है। क्योंकि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सैन्य दबाव ही एक मात्र तरीका है। केवल पूरी जीत ही हमारे बंधकों की वापसी को सुनिश्चित करेगी।
जॉर्डन नदी के पश्चिम से लगे सभी क्षेत्रों पर इजरायल के पूर्ण नियंत्रण से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। गाजा को इजरायली सुरक्षा नियंत्रण में विसैन्यीकृत किए जाने की आवश्यकता है और ये तभी संभव है जब गाजा में हमास को जड़ से खत्म कर दिया जाए।
इजरायली प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत का जिक्र किया और कहा कि इसी सप्ताह के अंत में बाइडेन के साथ बातचीत के दौरान मैंने उनको इस मामले सूचित किया था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर हम हमास की शर्तों के आगे झुक जाते हैं तो हमारे सैनिक व्यर्थ ही बलिदान दे रहे हैं।
टिप्पणियाँ