खालिस्तानी आतंकियों द्वारा त्यौहारों में पंजाब को दहलाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। सीआईए स्टाफ तरनतारन की टीम ने आईएसआई से जुड़े तीन आतंकियों को आई-20 कार पर जाते दबोच लिया। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनकी पहचान दमनजीत सिंह काहलों निवासी तलवंडी खुम्मन (जेंतीपुर) बटाला, परमिंदर सिंह पिंकी निवासी गांव हरशिया (बटाला) गुरदासपुर और मुकेश कुमार मेशी निवासी गांव जांबा खेड़ी (थाना नीलोखेड़ी) जिला करनाल हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से काफी संख्या में हथियार मिले हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों आतंकी गैंगस्टर थे। कुछ समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थे। इन्हें पंजाब के विभिन्न शहरों में धमाके करने के लिए विदेश से फंडिंग भी करवाई गई है। खालिस्तानी विचारधारा वाले युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए ये कुछ दिनों से कोशिश कर करे थे। एसपी इन्वेस्टिगेशन विशालजीत सिंह ने कहा कि उक्त मामले में उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। मीडिया को अभी अधिक जानकारी नहीं दी गई है। जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी।
टिप्पणियाँ