भुवनेश्वर। ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिला पुलिस और डिस्ट्रिक्ट वॉलंटरी फोर्स की संयुक्त कार्रवाई में दो शीर्ष माओवादी मंकू (एरिया कमेटी मेंबर) और चंदन को मार गिराया गया है। यह मुठभेड़ बालिगुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरांजियाब रिजर्व फॉरेस्ट के पास हुई।
माओवादी गतिविधियों की पुख्ता खुफिया जानकारी मिलने के बाद डीवीएफ द्वारा इस क्षेत्र में पिछले दो दिनों से सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सुरक्षाबलों का सामना माओवादियों से हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। जवाबी कार्रवाई में दो माओवादी मारे गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मारे गए माओवादी लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे और कई हिंसक वारदातों में शामिल थे। मंकू एसीएम स्तर का कैडर था जबकि चंदन एक सक्रिय माओवादी सदस्य था।
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने एक राइफल, एक रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस, वॉकी-टॉकी, बैटरियां और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की है। दोनों माओवादियों के शव भी मौके से जब्त किए गए हैं।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अन्य छिपे हुए माओवादियों को पकड़ा जा सके। पुलिस को संदेह है कि कुछ माओवादी अब भी जंगल में छिपे हो सकते हैं और वे राज्य की सीमा पार भागने की कोशिश कर सकते हैं।
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया ने इस सफलता पर कंधमाल के एसपी हरीश बी.सी. और डीवीएफ टीम को बधाई दी है। उन्होंने इसे वामपंथी आतंकवाद के खिलाफ एक अहम उपलब्धि बताया।
गौरतलब है कि पिछले महीने मलकानगिरी जिले के मरादपल्ली जंगल क्षेत्र में ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों ने इसी तरह के अभियान में तीन शीर्ष माओवादियों को मार गिराया था।
टिप्पणियाँ