विश्व

बांग्लादेश में आवामी लीग पर प्रतिबंध, भारत ने जताई चिंता

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- बिना उचित प्रक्रिया के अवामी लीग पर प्रतिबंध चिंता का विषय है। हम बांग्लादेश में शीघ्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव का मजबूती से समर्थन करते हैं।

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली (हि.स.) । भारत ने बांग्लादेश में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और राजनीतिक दलों के लिए घटती स्वतंत्रता पर गहरी चिंता व्यक्त की है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाए जाने पर भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए पड़ोसी देश में शीघ्र निष्पक्ष और समावेशी चुनाव कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि बिना उचित प्रक्रिया के अवामी लीग पर प्रतिबंध चिंता का विषय है। एक लोकतंत्र के रूप में भारत, लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के हनन और राजनीतिक क्षेत्र के सिकुड़ने को लेकर स्वाभाविक रूप से चिंतित है। हम बांग्लादेश में शीघ्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव का मजबूती से समर्थन करते हैं।

उल्लेखनीय है कि मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आधिकारिक रूप से देश की सबसे पुरानी और अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग को प्रतिबंधित कर दिया है।

Share
Leave a Comment