संभल । उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में रविवार को श्री रामनवमी के अवसर पर पहली बार विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के तत्वावधान में झांकियों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विहिप के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए भगवा झंडे लहराए। इस दौरान भारी पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान और प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।
इस शोभायात्रा में युवतियों और बच्चियों ने तलवारों के साथ करतब दिखाकर साहस और आत्मविश्वास की मिसाल पेश की, वहीं युवा भगवा झंडे थामे जोश के साथ झूमते नजर आए। इसके अलावा भगवान राम, हनुमान और अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियों ने इस शोभायात्रा को भक्ति के रंग में रंग दिया। इस दौरान भजनों और जयकारों से पूरा मार्ग गूंज उठा, जो श्रद्धालुओं का लगातार उत्साह वर्धन कर रहा था।
इस शोभायात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के लिए शहर में कड़े इंतजाम किए गए थे। स्थानीय पुलिस और आरएएफ के जवान हर कोने पर मुस्तैद रहे, जबकि ड्रोन से भी निगरानी की गई। विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा, “संभल का गौरवशाली इतिहास फिर लौट रहा है। इसी भावना के साथ रामनवमी पर यह शोभायात्रा निकाली गई।”
विहिप के केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता ने बताया, “संभल में पहली बार विहिप के बैनर तले निकली यह शोभायात्रा श्रद्धालुओं के उत्साह का प्रतीक बनी। परंपरा, संस्कृति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। प्राचीन संभल का गौरव पुन: जागृत हो रहा है।”
टिप्पणियाँ