बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की सरकार की कुनीतियों के चलते वहां पर कट्टरपंथ बढ़ता ही जा रहा है। खुलेआम हिन्दुओं को टार्गेट करके उन पर हमले किए जा रहे हैं। मंदिरों को तोड़ा औऱ लूटा जा रहा है। लेकिन इस पर अंतरिम सरकार कुछ भी नहीं बोल रही है। इसका असर ये हो रहा है कि खुलेआम कट्टरपंथी गैर मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम कट्टरपंथी गैर मुस्लिमों को धमकाते हुए कहता है कि अब इस देश में और कोई रैली नहीं निकलेगी। अब यहां शरिया अदालत चलेगी।
इस वीडियो को हिन्दू वॉयस हैंडल से शेयर किया गया है। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि ये वीडियो कब का और कहां का है। लेकिन, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस्लामिक कट्टरपंथी धमकाते हुए कहता है कि अब से बांग्लादेश में केवल शरिया कानून और कोर्ट चलेगी। इस बार हम विधर्मियों को शरिया के तरीके से सजा देंगे। अगर कोई भी नास्तिक अल्लाह और उनके मैसेंजर प्रॉफेट मुहम्मद का अपमान करने को अपनी अभिव्यक्ति की आजादी समझता है, तो उनके सिर को धड़ से अलग कर देने की आजादी हमारे हाथों में हैं।
#Bangladesh is becoming a hub for radical Islamists who are openly calling for setting up Sharia rule and slaughtering those who insult Islam. pic.twitter.com/1wS1ypSrzZ
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) February 22, 2025
बांग्लादेश की सत्ता में साझीदार इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन हिफाजत ए इस्लाम को संबोधित करते हुए कट्टरपंथी कहता है मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपके सफर की शुरुआत जिहादी कारवां के तौर पर हुई थी। इसलिए शरिया लागू करने के लिए आप ही को आखिरी तैयारी करनी है। इसलिए सबसे पहले विधर्मी रखाल राहा और गालिब को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी पर लटकाओ।
इसे भी पढ़ें: India-Bangladesh Border Dispute: चार दिन चली बैठक बांग्लादेश के अक्खड़ रवैए से रही बेनतीजा
बांग्लादेश में नहीं बिकने देंगे तस्लीमा नसरीन की किताब
इसके साथ ही कट्टरपंथी ने धमकी दी कि बांग्लादेश में हम तस्लीमा नसरीन की कोई भी किताब नहीं बिकने देगें। अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर जो भी कुरान-सुन्नत, अल्लाह और अंतिम पैगम्बर मुहम्मद की गरिमा के खिलाफ बोलेगा, हम भी उन्हें काटने के लिए स्वतंत्र होंगे। गौरतलब है कि हाल ही बांग्लादेश में पुस्तक मेले में तस्लीमा नसरीन की किताब को कट्टरपंथियों ने बेचने से रोक दिया था।
टिप्पणियाँ