बांग्लादेश में जब से शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार ने बांग्लादेश की सेना की महिला सदस्यों के लिए अपनी वर्दी के साथ ही हिजाब भी पहन सकती हैं। हालांकि, ये उन महिलाओं की इच्छा पर निर्भर करता है।
इसे भी पढ़ें: PM Modi की अमेरिकी यात्रा : अमेरिका ने भारत को लौटाई 297 प्राचीन वस्तुएं, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन का जताया आभार
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने यह निर्णय एडजुडेंट जनरल के कार्यालय से एक कार्यालय आदेश में घोषित किया गया था, जिसमें महिला सैनिकों के लिए हिजाब पहनने को वैकल्पिक बना दिया गया था। इसी के तहत हिजाब पहनने पर वह प्रतिबंध जो कि महिला अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ (सशस्त्र बल नर्सिंग सेवा-AFNS) समेत अन्य रैंकों पर लागू थे, उन्हें हाल ही में खत्म कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान अमेरिका ने भारत को लौटाई 297 प्राचीन वस्तुएं, 4 हजार साल पुराने पुरावशेष
इस आदेश के तहत बीते 3 सितंबर को PSO सम्मेलन बुलाया गया था, जिसके तहत सैद्धान्तिक रूप से इसको लेकर फैसला किया गया था। अंतरिम सरकार के फैसले के तहत इच्छुक महिला कर्मियों को अपनी वर्दी के साथ हिजाब पहनने की इजाजत दी गई थी। इसके साथ ही एजी के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि हिजाब पहनने के लिए सरकार एक नीति को तैयार कर रही है। इसमें यह भी कहा गया है कि प्रस्तावित हिजाब पहने हुए महिला कार्मिकों के लिए रंगीन तस्वीरें भी समीक्षा के लिए 26 सितंबर तक संबंधित विभाग को प्रस्तुत की जानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का रेप अपराधियों के प्रति सख्त रुख, दुष्कर्मियों का होगा रासायनिक बधियाकरण, बनी समिति
गौरतलब है कि इससे पहले सेना में हिजाब पहनने की अनुमति नहीं थी, जो कि सिर और कंधों को ढकने वाला पारंपरिक हेडस्कॉर्फ है।
टिप्पणियाँ