बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद पूर्व की आवामी लीग को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इसी क्रम में अब बीएनपी की सरकार ने पूर्व लोक प्रशासन मंत्री फरदाह हकीम को ढाका में गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: China की आने वाली है मुसीबत! Japan के भावी पीएम एशिया के ‘NATO’ से कम्युनिस्ट ड्रैगन को देंगे कड़ा जवाब
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन ने शनिवार की रात को हातिरझील पुलिस स्टेशन के अंतर्गत न्यू एस्काटन के मकान नंबर 398 के एक फ्लैट से मेहरपुर-1 के पूर्व आवामी लीग सांसद को हिरासत में ले लिया था। आरएबी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एमडी मुनीम फिरदौस ने कहा कि पूर्व मंत्री मेहरपुर पुलिस स्टेशन में तीन और ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में एक हत्या का मामला दर्ज है।
इसे भी पढ़ें: खौफनाक! मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच की हत्या, पति ने गला घोंटा, शव के टुकड़े कर मिक्सी में पीसा
बताया गया है कि उन्हें हमने उन्हें अदबोर पुलिस की कस्टडी में रखा गया है। फरहाद हकीम शेख हसीना की सरकार के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। इससे पहले वो हसीना की कैबिनेट में राज्य मंत्री रह चुके हैं। वे आवामी लीग की ही टिकट पर तीन बार मेहरपुर-1 से सांसद का चुनाव जीत चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश: गोपालगंज में जिलानी के काफिले पर हमला, स्वेच्छा सेवक दल के नेता की हत्या
गौरतलब है कि तख्तापलट के बाद से अब तक शेख यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार आवामी लीग के कई सांसदों, मंत्रियों और राज्यमंत्रियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद के पूर्व सलाहकार भी शामिल हैं। खास बात ये कि नई सरकार के सत्ता में आने के बाद से बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथ भयावह तरीके से बढ़ा है। वहां के कट्टरपंथी नेता लगातार भारत के टुकड़े करने के दिवास्वप्न देख रहे हैं।
टिप्पणियाँ