पठानकोट के गांव छौडिय़ां में एक महिला ने तीन संदिग्धों को देखा है। महिला के अनुसार सुबह करीब 11 बजे उसने तीनों संदिग्धों को देखा है और उन्होंने महिला से बात भी की। ऐसे में इससे पहले जितनी बार भी पठानकोट में संदिग्धों की मूवमेंट देखने को मिली है वे रात के अंधेरे में देखी गई है।
महिला अनुराधा का घर गांव के बाहरी क्षेत्र खेत खलियान में बना हुआ है। इसके चलते संदिग्ध सुनसान जगह पर ही पठानकोट में अपनी दहशत लोगों में बना रहे हैं। महिला ने उक्त तीनों संदिग्धों की सूचना स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दी है। इसके बाद पुलिस ने संदिग्धों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ड्रोन के जरिये भी उनकी तलाश की जा रही है। गांव के सरपंच सुनील कुमार ने कहा कि महिला अनुराधा ने उन्हें सूचना दी है कि बुधवार सुबह उनके घर के गेट बाहर तीन व्यक्ति आए। उनमें दो व्यक्ति गेट के दाएं-बाएं खड़े थे। वहीं, तीसरे व्यक्ति ने गेट खटखटाते हुए महिला से रुपयों की मांग करने लगा।
अनुराधा ने अनुसार व्यक्ति की मूंछे नहीं थी, लेकिन उसकी लंबी दाढ़ी थी। जबकि दो अन्य लोगों ने काले कपड़े से मूंह ढका हुआ था। वहीं, उक्त दोनों सेना की वर्दी में थे। तीनों की लंबाई छह फीट से ज्यादा थी और उनकी पीठ पर भारी भरकम पिठ्ठू बैग थे। महिला जब घर की छत पर गई तो तीनों खेतों के रास्ते भाग निकले। मामले का पता चलते ही एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों सुरक्षा एजेंसियों के साथ मौके पर पहुंचे और महिला से पूछताछ के बाद बॉर्डर एरिया में ड्रोन, सर्च आपरेशन और लोगों के घरों की छतों से दूर दूर तक संदिग्धों की तलाश जारी रखी। ऐसे में पुलिस और घातक कमांडो की तरफ से भी सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी संदिग्ध नहीं लगा। पुलिस की तलाश अभी तक जारी है।
टिप्पणियाँ