इजरायल और हमास के बीच बंधक युद्ध विराम वार्ता के विफल होने के बाद अब ईरान लगातार इजरायल पर हमले की तैयारी कर रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजेशकियान ने मुस्लिम देशों को एकजुट करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर ईरान के राष्ट्रपति ने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ बैठक की।
इसे भी पढ़ें: Pakistan: जो फौजी निकला उसे गोलियों से उड़ा दिया, Baluchistan में ‘फौज के काफिले’ पर बड़ा हमला
ईरान की सरकारी मीडिया प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मसूद पजेशकियान ने कतर के प्रधानमंत्री ने गाजा में युद्धविराम स्थापित करने के कतर के प्रयासों की सराहना की और उन देशों की आलोचना की जो मानवाधिकारों की रक्षा करने का दावा करते हैं, वे इजरायल और फिलिस्तीन के लोगों खिलाफ उसके अपराधों के बारे में चुप रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में भड़क रहा अशांति का ज्वालामुखी, अंसार ने अधिकारियों को बंधक बनाया, सेना पहुंची तब छूटे, छात्रों से झड़प
पजेशकियान ने तेहरान और दोहा के बीच डिप्लोमेटिक संबंधों के उत्कृष्ट स्तर की सराहना की है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में संबंधों को बेहतर बनाने के महत्व पर जोर दिया। कतर के प्रधानमंत्री ने अपनी ओर से अंतरराष्ट्रीय समुदाय और गाजा मानवाधिकारों के स्वघोषित रक्षकों के विरोधाभासी दृष्टिकोण की आलोचना की है। अल थानी ने कहा कि कतर गाजा में युद्ध विराम की स्थापना पर काम करना जारी रखेगा और इस मामले में ईरान की बुद्धिमानीपूर्ण, रचनात्मक भूमिका पर भरोसा करता है।
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम कट्टरपंथियों के आगे झुक गया पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट, अहमदिया समुदाय से जुड़ा है मामला
गौरतलब है कि इजरायल पर 7 अक्तूबर 2023 को फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के आतंकियों ने गाजा पट्टी में 1200 से अधिक इजरायलियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। गाजा में अब तक 40,400 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है।
नागपुर स्थित राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विद्यापीठ (नागपुर यूनिवर्सिटी) से मॉस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट। बीते एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विशेष रुचि। पत्रकारिता की इस यात्रा की शुरुआत नागपुर नवभारत में इंटर्नशिप से शुरू होती है, तदोपरांत GTPL न्यूज चैनल, लोकमत समाचार, ग्रामसभा मेल, मोबाइल न्यूज 24 और Way2News हैदराबाद के बाद अब पाञ्चजन्य के साथ सफर जारी है।
टिप्पणियाँ