भारत

आक्रोश: बरेली में इस्लामिक कन्वर्जन कार्यक्रम के विरोध में हिन्दू संगठन सड़कों पर उतरे, जमकर प्रदर्शन

विवादित मौलाना तौकीर रजा खां के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की हर तरफ से उठी मांग, प्रशासन ने कहा-माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ा एक्शन

Published by
अनुरोध भारद्वाज

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में इस्लामिक कट्टपंथियों की ओर से हिन्दू लड़के-लड़कियों के सामूहिक कन्वर्जन के प्रस्तावित कार्यक्रम से माहौल गरमा गया है। विवादित मौलाना तौकीर रजा खां की घोषणा से आक्रोशित हिन्दू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं।  मंगलवार को बड़ी संख्या में विहिप, हिन्दू जागरण मंच, बजरंग दल, नाथ नगरी प्रहरी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कन्वर्जन कार्यक्रम पर रोक लगाकर मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी की मांग उठाई। प्रशासन-पुलिस ने भरोसा दिया है कि बगैर अनुमति कोई कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा। कोई माहौल खराब करने कोशिश करेगा तो पुलिस सख्ती से निपटेगी।

बरेली में 2010 में हुए सांप्रदायिक दंगे के मास्टर माइंड इत्तहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी)  के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां की ओर से की गई विवादित घोषणा ने शहर में कांवड़ यात्रा से पहले तनाव के हालात पैदा कर दिए हैं। मौलाना ने पवित्र सावन मास शुरू होने से ठीक एक दिन पहले 21 जुलाई को मुस्लिम बहुल इलाके में हिन्दू लड़के-लड़कियों का सामूहिक कन्वर्जन कराने का ऐलान किया है। इसे लेकर हिन्दू समाज में आक्रोश की लहर दौड़ गई है।

विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू जागरण मंच, बजरंग दल, नाथ नगरी सुरक्षा समूह सहित विभिन्न संगठनों ने कट्टरपंथी मौलाना तौकीर ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम का हर स्तर पर विरोध करने की घोषणा कर दी है। हिन्दू संगठनों ने बरेली प्रशासन से दो टूक कहा है कि मौलाना तौकीर के कार्यक्रम से शहर का माहौल खराब हो सकता है। मौलाना पहले भी बरेली शहर में दंगे करा चुका है और इस बार सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान फिर से बरेली के शांत माहौल में जहर घोलना चाहता है। प्रशासन और पुलिस से मौलाना की अविलंब गिरफ्तारी के साथ उसकी ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है।

इसे लेकर मंगलवार को बरेली के तमाम हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। मौलाना तौकीर के विरोध में विहिप, हिंजाम, बजरंदल, नाथ नगरी सुरक्षा समूह के साथ भाजपा से जुड़े हिन्दूवादी नेता अरुण फौजी, दुर्गेश गुप्ता, आचार्य पंडित केके शंखधार, पंडित सुशील पाठक, आशु अग्रवाल, दिव्य चतुर्वेदी, मानवेन्द्र राणा, केपी गोस्वामी, पुरुषोत्तम पटेल की ओर से डीएम बरेली रविन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपे गए।

बता दें कि मौलाना की पार्टी की ओर से प्रशासन को पत्र लिखकर सामूहिक कन्वर्जन का कार्यक्रम कराने के लिए अनुमति मांगी है। इसका पता होते ही हिन्दू समाज होकर विरोध में उतर आया है और शहर में तनातनी के हालात बन गए हैं। आईएमसी की ओर से सामूहिक कन्वर्जन के ऐलान को लेकर एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने अपने बयान में स्पष्ट कहा है कि बगैर अनुमति शहर में कोई कार्यक्रम किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

Share
Leave a Comment