सोशल मीडिया साइट फेसबुक आम लोगों के बीच लोकप्रिय है, लेकिन इसको लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। फेसबुक ने ही खुलासा किया है कि भारत में वर्तमान में 20 करोड़ फर्जी अकाउंट हैं। इसी तरह दुनियाभर में करीब 92 करोड़ फर्जी अकाउंट चल रहे हैं। इन फर्जी अकाउंट्स का इस्तेमाल पैसे की ठगी, महिलाओं का उत्पीड़न करने और चुनावों के दौरान किया जाता है।
केरल कौमुदी की रिपोर्ट के मुताबिक, फर्जी अकाउंट्स को लेकर साइबर पुलिस का कहना है कि फेसबुक पर फर्जी अकाउंट्स बनाना बड़ा ही आसान होता है। अलग-अलग आईपी एड्रेस के जरिए फेसबुक पर 50 फर्जी अकाउंट्स बनाए जा सकते हैं। इसी तरह से केरल के तिरुवंतपुरम में पोंगुम्मुडु के एक सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर के नाम पर एक संदेश प्रसारित किया गया था, जिसमें कई लोगों से 18,000 रुपये की मांग की गई थी।
इसे भी पढ़ें: ‘…सनातन धर्म मायने रखता था’, स्मिता ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को लताड़ा, कहा- ‘ये सब कुर्सी के लिए हो रहा है’
आरोपी ने एक्स मैनेजर की तस्वीर का फेसबुक पर इस्तेमाल किया और फिर दूसरे नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर लोगों को ठगने की कोशिश की। मामले का खुलासा तब हुआ, जब मैनेजर के दोस्तों ने उन्हें इसके बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में इसकी शिकायत दर्ज कराई। बाद में जब उस नंबर को ट्रू कॉलर पर चेक किया गया तो आरपी राजस्थान के मूल निवासी निकले।
किसी अपने की आईडी से लगेगा मैसेज आया
रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर क्रिमिनल आजकर कई तरीके से आपको ठगने की कोशिश करते हैं। फेसबुक पर आया मैसेज आपको ऐसा प्रतीत होगा कि वो आपके ही किसी मित्र ने आपको भेजा हो। अगर आप उस पर रिस्पॉन्ड नहीं करते हैं तो हैकर किसी दूसरे मित्र की आईडी से दूसरा मैसेज होगा औऱ वो आपकी चुप्पी के संबंध में हो सकता है।
जुड़े हुए संदेश
संदेश ऐसे दिखाई देगा मानो वह किसी मित्र के खाते से आया हो। यदि आप जवाब नहीं देते हैं, तो किसी अन्य परिचित मित्र की प्रोफ़ाइल से दूसरा संदेश आएगा। संदेश मित्र का संदेश मिलने के बाद की चुप्पी के संबंध में होगा. इससे व्यक्ति को विश्वास हो जाएगा कि संदेश किसी सच्चे मित्र का था। अगर आपकी फ्रेंडलिस्ट में अधिकांश लोग अपरिचित होते हैं तो इस बात की काफी संभावनाएं होती हैं कि वो अकाउंट फेक हो।
टिप्पणियाँ