देहरादून। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए बनाई गई समिति ने आज अपना पोर्टल लॉन्च कर दिया है। पोर्टल में उत्तराखंड के नागरिकों से सुझाव मांगे गए हैं।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया था कि विशेषज्ञ समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को देने वाली है। समान नागरिक संहिता के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति के सदस्य शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि समिति द्वारा सदस्यों से सुझाव लिए गए हैं। जनता से सुझाव लेने के लिए करीब एक करोड़ लोगों को मोबाइल फोन और अन्य माध्यमों से मैसेज किए गए हैं। उत्तराखंड के लोग समान नागरिक संहिता के लिए अपने सुझाव पोर्टल के माध्यम से अथवा डाक के माध्यम से भेज सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि धामी सरकार ने विधान सभा चुनाव से ठीक पहले समान नागरिक संहिता उत्तराखंड में लागू करने की घोषणा की थी और सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में इसका फैसला लिया था। 27 मई को सेवानिवृत्त जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ समिति बना दी थी, जिसकी चार बैठक हो चुकी हैं। समिति को अब जनता की राय जाननी है, जिसके लिए निम्न पते सार्वजनिक किए गए हैं।
वेब साइट www.ucc.uk.gov.in
ईमेल: ucc@uk.gov.in
डाक: विशेषज्ञ समिति,समान नागरिक संहिता
राज्य अतिथि गृह,एनेक्सी, निकट राज भवन, देहरादून
टिप्पणियाँ