भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् तथा सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के सहयोग से महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा द्वारा ‘भारतीय डायस्पोरा का वैश्विक परिप्रेक्ष्य : जीवन और संस्कृति’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन 4 अगस्त 2022 को किया जा रहा है . इसके अंतर्गत तुलसी जयंती के अवसर पर पूर्वाह्न 9.00 बजे विश्वविद्यालय के तुलसी भवन प्रांगण में प्रतिष्ठापित तुलसी प्रतिमा के अनावरण एवं तुलसी रचनावली के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के कुलाधिपति प्रो. हरमहेन्द्र सिंह बेदी होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी, गुजरात साहित्य अकादमी अहमदाबाद के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री विष्णु पण्ड्या, आवासीय लेखक एवं मुंबई विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं अध्यक्ष डॉ. रामजी तिवारी तथा सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश की कुलपति डॉ. नीरजा अरूण गुप्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल करेंगे। कार्यक्रम में सहभागी होने की अपील विश्वविद्यालय के कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान ने की है।
टिप्पणियाँ