1- पाकिस्तान के दो जासूस जफर और शमशाद गिरफ्तार
पंजाब के अमृतसर में पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। ये भारत की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान को पहुंचा रहे थे। आरोपियों के मोबाइल से भारतीय सेना की इमारतों, सैन्य वाहनों, नक्शों की तस्वीरें और देश की सुरक्षा से जुड़े कुछ खुफिया दस्तावेज भी मिले हैं, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजे गए थे। इनकी पहचान कोलकाता निवासी जफर रियाज और बिहार के मधुबनी निवासी मोहम्मद शमशाद के तौर पर हुई है। दिखावे के लिए ये आरोपी अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर लेमन सोडा बेच रहे थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।
2- ‘शिव मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी भोपाल में जामा मस्जिद’
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब भोपाल स्थित जामा मस्जिद के सर्वे कराने की मांग उठने लगी है। संस्कृति बचाओ मंच ने इसे लेकर पुरातत्व विभाग से सर्वे कराने के लिए CM शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी मांग की है। संस्कृति बचाओ मंच का दावा है कि जामा मस्जिद के नीचे शिव मंदिर है। मुस्लिम शासकों ने मंदिर तोड़कर जामा मस्जिद बनवाया था। मस्जिद का हर एंगल से सर्वे की मांग को लेकर संस्कृति बचाओ मंच कोर्ट में याचिका दायर करेगा।
3- श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वाद पर आज आ सकता है फैसला
मथुरा में श्रीकृष्ण विराजमान केस में महत्वपूर्ण फैसला आज दोपहर आ सकता है। रिवीजन के तौर पर करीब डेढ़ साल तक हुई सुनवाई के बाद जिला जज की कोर्ट में गुरुवार दोपहर इस वाद के स्वीकार करने और न करने पर फैसला होगा। जिला जज राजीव भारती की अदालत में होने वाले इस फैसले पर सभी की निगाहें लगी हैं। बता दें कि एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री ने भगवान श्रीकृष्ण की सखी के तौर पर एक केस सितंबर, 2020 में सिविल कोर्ट में दाखिल किया था। इस केस को सिविल कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद अक्टूबर में यह केस रिवीजन के लिए जिला जज की कोर्ट में दाखिल किया गया।
4- शाबाम ने श्यामू बनकर हिंदू लड़की से की शादी, तीन तलाक देकर भाईयों से कराया हलाला
यूपी के अंबेडकरनगर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि शाबाम नामक मुस्लिम युवक ने श्यामू बनकर हिंदू लड़की से की शादी की। उसके बाद उसका कन्वर्जन कराया। फिर तीन तलाक देकर भाइयों से हलाला कराया। परेशान पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामला जलालपुर का है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर
केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
5- शौहर ने फोन पर दिया तीन तलाक
छत्तीसगढ़ में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां जशपुर में पति ने फोन पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कुनकुरी के SHO भास्कर शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उसकी शादी 2007 में झारखंड में हुई और बच्चा न होने से उसके ससुर एवं पति द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके बाद पीड़िता कुनकुरी आ गई। उसने अपने पति को फोन कर वापस ले जाने को कहा, लेकिन इस दौरान पति के साथ वाद-विवाद होने पर पति ने फोन पर ही 3 बार तलाक बोल दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने दूसरा विवाह भी कर लिया है जिसके तहत हमने मामला दर्ज किया है, आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
6- मुंडका अग्निकांड : कोर्ट ने तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
पुलिस रिमांड पर चल रहे दिल्ली के मुंडका अग्निकांड के तीनों आरोपितों को बुधवार अदालत को पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों आरोपित मनीष लाकड़ा, हरीश गोयल और वरुण गोयल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पूछताछ के दौरान तीनों ही आरोपितों ने अहम जानकारियां दी हैं। दूसरी ओर हरीश गोयल और वरुण गोयल का भी डीएनए लेने के बाद एफएसएल की टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को मुंडका स्थित एक इमारत में आग लग गई थी। इसमें झुलसकर 27 लोगों की मौत हो गई थी।
7- पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामला, पूर्व शिक्षा मंत्री से सीबीआई ने की पूछताछ
पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के समय 1005 शिक्षकों की भर्ती में हुई बड़े पैमाने पर धांधली मामले में हाई कोर्ट के आदेश अनुसार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने चटर्जी से बुधवार को करीब 3:30 घंटे तक पूछताछ की है। शाम 5:45 बजे के करीब पार्थ चटर्जी निजाम पैलेस स्थित सीबीआई के दफ्तर पहुंचे थे। उनसे देर रात 9:30 बजे तक पूछताछ हुई है। उल्लेखनीय है कि ग्रुप सी में 381 लोगों की गैर कानूनी नियुक्ति हुई है। इनमें से 222 लोगों को बिना परीक्षा शिक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया, जबकि 159 लोगों को फेल होने के बावजूद शिक्षक बनाया गया है। आरोप है कि बिना शिक्षा मंत्री की सहमति के इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार नहीं हो सकता।
8- आईपीएल : लखनऊ ने कोलकाता को 2 रन से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 66वें मुकाबले में बुधवार को क्विंटन डिकॉक के शतक और केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है, जबकि इस हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल के इस सीजन में सफर समाप्त हो गया है।
9- कीव में दोबारा खुला अमेरिकी दूतावास
यूक्रेन की राजधानी कीव में अमेरिकी दूतावास दोबारा खुल गया। यह जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बुधवार को दी। प्राइस ने कहा कि अमेरिका सहयोगियों और साझेदारों को मदद करने से पीछे नहीं हटेगा। प्राइस ने कहा है कि हमने यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन के लोगों ने अपनी सुरक्षा सहायता से रूस की आक्रामकता से अपनी मातृभूमि की रक्षा की है और इसका परिणाम यह है कि एक बार फिर दूतावास के ऊपर “सितारे और धारियां (अमेरिकी ध्वज के चिह्न) उड़ रही हैं।’
10- फिनलैंड, स्वीडन के साथ मिलकर काम करेगा अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिनलैंड और स्वीडन के उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने की चर्चाओं के बीच बुधवार को कहा कि वह इन दोनों देशों साथ मिलकर काम करना पसंद करेंगे ताकि किसी भी खतरे की स्थिति में सतर्क रहा जा सके। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि नाटो में शामिल होने के लिए इन दोनों देशों के आवेदनों पर विचार किए जाने के दौरान अमेरिका इस बात की घोषणा करता है कि हम फिनलैंड और स्वीडन के साथ अपनी साझा सुरक्षा के खातिर किसी भी खतरे के प्रति सतर्क रहने और किसी हमले के खतरे को रोकने या उनका सामना करने के लिए काम करेंगे।
टिप्पणियाँ