जम्मू—कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी विषय को केंद्र में रखते हुए कश्मीर में अधिकारियों की बड़ी बैठक होने जा रही है। बैठक की अध्यक्षता उप राज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते 2 साल से अमरनाथ यात्रा रुकी हुई थी। लेकिन वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए इस बार जून के आखिर में यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐसे में यात्रा सकुशल संपन्न हो, किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आने पाए, इसके लिए सुरक्षा और दूसरी तैयारियों को अंजाम देने के लिए अधिकारियों की बड़ी बैठक होगी। बैठक में जम्मू—कश्मीर के शीर्ष पुलिस-प्रशासनिक अफसर और सुरक्षाबलों के अधिकारी शामिल होंगे। मीटिंग में यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करवाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।
30 जून से शुरू होगी यात्रा
इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है। इसमें 6-8 लाख यात्रियों के शामिल होने की संभावना है। यह यात्रा कश्मीर में बालटाल और पहलगाम, 2 जगहों से शुरू होती है। श्रद्धालु बालटाल से 16 और पहलगाम से 40 किलोमीटर दुर्गम पहाड़ों में चढ़ाई करके श्री अमरनाथ गुफा में पहुंचते हैं।
बर्फ हटाने का काम शुरू
श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पारंपरिक बालटाल और पहलगाम ट्रैक पर जल्द बर्फ हटाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से निविदाएं जारी की गई हैं। अग्रिम यात्री पंजीकरण के लिए शिवभक्तों ने रुझान दिखाया है। अब तक 35000 के करीब यात्री पंजीकृत हो चुके हैं। इस साल 6 से 8 लाख के बीच यात्रा होने को ध्यान में रखते हुए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं। बोर्ड की ओर से पवित्र गुफा के पास एंट्रेंस व एग्जिट सीढ़ियों, हेलीपैड व आसपास के क्षेत्र के साथ बेस अस्पताल, शौचालय स्थल, कैंप निदेशक हट क्षेत्र, हेली सेवा स्टाफ आवास, सेवा प्रदाता क्षेत्र आदि में बर्फ हटाने के लिए निविदाएं जारी की गई हैं। इसमें औपचारिकताएं पूरी होने के बाद 15 से 20 दिन में बर्फ हटाने का काम पूरा करने की शर्त रखी गई है। इसी तरह पवित्र गुफा और विभिन्न यात्रा ट्रैक पर सिविल कार्य शुरू किए जा रहे हैं। आधार शिविर भगवती नगर में भी मरम्मत और दूसरे कार्यों के लिए तैयारी की जा रही है। इसमें पर्यटन विभाग के साथ अन्य संबंधित विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। जम्मू कश्मीर में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बीस शाखाओं में अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया जारी है।
मार गिराएंगे आतंकी
कश्मीर संभाग के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि जब भी अमरनाथ यात्रा शुरू होती है तो आतंकी हमलों की धमकियां आती हैं। लेकिन हम इन धमकियों से पार पाने और इन्हें बेअसर करने में सक्षम हैं और इसके लिए सभी तरह के प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले अधिकांश आतंकियों को मार गिराया जाएगा। साथ ओजीडब्ल्यू पर भी हमारी कड़ी निगरानी है। यात्रा के दौरान हमारी त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी।
टिप्पणियाँ