जम्मू—कश्मीर में रामनवमी के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर शोभा यात्रा और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में श्रीनगर में भी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। श्रीनगर के लाल चौक पर कश्मीरी हिंदुओं के एक समूह ने जय श्री राम के नारों और भजनों के साथ रामदरवार के स्वरूपों की भव्य झांकी निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे। पूरा इलाका जय श्री राम के नारों से गूंज रहा था।
लालाचौक पर निकाली शोभायात्रा
रामनवमी के अवसर पर श्रीनगर में कश्मीरी हिंदुओं ने विशेष पूजन का आयोजन किया। इस समारोह के अंतर्गत सबसे पहले शहर के संवेदनशील इलाकों में से एक मायसूमा के इस्कॉन मंदिर में भगवान श्री राम का पूरे विधि विधान से पूजन किया गया। इसके बाद छोटे-छोटे नन्हें बच्चों को भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान के स्वरूप में सजाकर मायसूमा से लाल चौक तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जैसे ही शोभायात्रा लालचौक पहुंची, इसमें शामिल लोगों ने भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए।
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से मायसूमा से लेकर लाल चौक तक पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शोभायात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा जहां पूरे रूट पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की तैनाती रही, वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान इस पूरे आयोजन के दौरान शोभायात्रा को एस्कॉर्ट करते रहे।
टिप्पणियाँ