अनुरोध भारद्वाज
उत्तर प्रदेश के बरेली में लव जिहाद का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। बैंक में काम करने वाला बदायूं का रफत हुसैन कादरी नामक चालबाज शख्स ने खुद को अविवाहित बताकर दूसरी शाखा में जॉब करने वाली युवती को अपने जाल में फंसाया। रफत ने अंकित बनकर युवती से शादी कर ली और उसका शोषण किया। खुद को हिंदू दिखाने के लिए रफत हाथ में कलावा बांधता था और मंदिर भी जाता था। बाद में जब उसके मुस्लिम होने का भेद खुला तो वह पीड़िता पर जबरन कन्वर्जन के लिए दबाव बनाने लगा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कार्रवाई के लिए बरेली में एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता ने बताया कि एक्सिस बैंक की एक ब्रांच में काम करती है। दूसरी ब्रांच में जॉब करने वाला रफत हुसैन कादरी ने अपना नाम अंकित बताकर उससे दोस्ती की थी। एक दिन मनोकामना मंदिर में ले जाकर उसने मांग भर दी। युवती उसके बाद बरेली की महानगर कॉलोनी में युवक के साथ किराए के मकान में रहने लगी थी। रफत उसका लगातार शोषण करता रहा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अंकित बनकर रह रहे जालसाज के मोबाइल में उसने फोटो देखे तो पता लगा कि वह पहले शादीशुदा है और उसका नाम अंकित नहीं बल्कि रफत हुसैन कादरी है। वह बदायूं के चौधरी गंज मोहल्ला घंटाघर का रहने वाला है। बेनकाब होने पर रफत ने चलती गाड़ी से धक्का देकर युवती को मारने की कोशिश की। अब वह कन्वर्जन दबाव बना रहा था। परेशान होकर युवती ने हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताओं से मदद मांगी। जिसके बाद वह कार्रवाई के लिए पुलिस आफिस पहुंचकर एसएसपी से मिल सकी।
एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण ने मीडिया को बताया कि मामले को गंभीरता से देखते हुए थाना सुभाषनगर पुलिस को जालसाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं। युवती ने लिखित में शिकायत की है कि युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और उस पर कन्वर्जन का दबाब बना रहा है।
टिप्पणियाँ