आज फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के कारण कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए अन्याय की चर्चा देश—विदेश में हो रही है। लोग कश्मीरी हिंदुओं के साथ घटी घटनाओं को देख और सुनकर हैरान हैं। वहीं कश्मीरी हिंदुओं की संस्था ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायसपोरा (जीकेपीडी) ने बताया है कि जब जिहादी तत्व कश्मीरी हिंदुओं के साथ मार—काट कर रहे थे उस समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आर्य समाज, डोगरा समाज और सिख समाज के कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं की मदद की। ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायसपोरा के अंतरराष्ट्रीय समन्वयक उत्पल कौल के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जम्मू के गीता भवन में हजारों हिंदुओें के रहने की व्यवस्था की। इसके अलावा 700 स्थानों पर इसके कार्यकर्ता कश्मीरी हिंदुओं के लिए कार्य कर रहे थे। यही नहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने डेढ़ करोड़ रु. भी भेजे। उत्पल का यह भी कहना है कि 'द कश्मीर फाइल्स' में जो कुछ दिखाया गया है, वह बिल्कुल सही है, लेकिन कश्मीर घाटी में घटी घटनाओं का केवल 10 प्रतिशत ही दिखाया गया है। अभी बहुत कुछ है, जिसे दिखाना बाकी है। उन्होंने यह भी कहा कि आज कई कश्मीरी हिंदू इस दुनिया में हैं, तो केवल और केवल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कारण।
टिप्पणियाँ