जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले में आतंकवादियों ने सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। औडोरा इलाके में रहने वाले सरपंच की पहचान शब्बीर अहमद मीर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शब्बीर अहमद भाजपा से जुड़े थे। उनकी पत्नी भी पंच हैं। उधर, पुलवामा के चेवाकलां इलाके में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
शुक्रवार रात शब्बीर अहमद मीर घर पर थे। उसी दौरान हथियारों से लैस आतंकी भी घर में घुसे और सरपंच को नजदीक से गोलियां मार दीं। गोली लगने से शब्बीर अहमद जमीन पर गिर गए। आतंकी उन्हें मृत समझकर वहां से फरार हो गए।
सरपंच को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। गोलियां सरपंच के पेट में लगी थीं। अफरातफरी और रात होने की वजह से आतंकी भाग गए। आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना और पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को घेर लिया है। हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।
गौरतलब है कि श्रीनगरके बाहरी इलाके खोनमोह में बुधवार को आतंकियों ने एक पंचायत प्रतिनिधि (सरपंच) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बुधवार देर शाम श्रीनगर पुलिस को श्रीनगर के खोनमोह इलाके में एक आतंकी वारदात के बारे में सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि श्रीनगर के खोनमोह इलाके के निवासी अब्बदुल रशीद भट के पुत्र सरपंच समीर अहमद भट घर में आतंकवादी घुस आए थे और उन पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान उनके सीने में 1-2 गोलियां लगी थीं। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
टिप्पणियाँ