जम्मू—कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के अमीरा कदल पुल पर पिछले रविवार को हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हमले में दो लोगों की मौत हुई थी, वहीं 36 अन्य घायल हुए थे। अब पुलिस ने मोहम्मद बारिक एवं फाजिल नबी सोफी को गिरफ्तार किया गया है। ग्रेनेड हमले में इस्तेमाल किए गए दोपहिया वाहन को भी विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जब्त कर लिया है।
गौरतलब है कि एसआईटी टीम ने जांच के दौरान घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज, श्रीनगर शहर में सीसीटीवी के फुटेज, सेल टावर डंप विश्लेषण, आईपी डंप विश्लेषण किया और कुछ चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। टीम उन दो आरोपियों की पहचान करने में सफल रही जो बिना नंबर प्लेट के दोपहिया वाहन पर अपराध के लिए आए थे और आतंकी वारदात को अंजाम देकर उसी वाहन से भाग निकले।
पुलिस द्वारा जुटाए गए तथ्यों से पता चला कि दोनों आरोपियों ने कश्मीर घाटी में सक्रिय जिहादियों के निर्देश पर हमले को अंजाम दिया था। असल में यह हमला सुरक्षा वाहनों को निशाना बनाकर करने का था, लेकिन जैसे ही चलते दोपहिया वाहन से ग्रेनेड फेंका गया, उसका निशाना चूक गया और ग्रेनेड बगल के भीड़-भाड़ वाले इलाके में फट गया। बता दें कि छह मार्च को श्रीनगर शहर के मध्य में अमीरा कदल पुल के पास ग्रेनेड विस्फोट हुआ था।
टिप्पणियाँ