राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) से संबंध रखने के आरोप में पुणे में छापा मारा। इस दौरान खोंधवा में रहने वाले तल्हा खान के घर से संदिग्ध दस्तावेजों के साथ डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए। आईएसकेपी एक खतरनाक आतंकी संगठन है, जो आईएसआईस से संबद्ध है और उसकी विचारधारा का प्रसार करता है।
एनआई ने बताया कि सोमवार को भारत में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और प्रतिबंधित आईएसकेपी की गतिविधियों के तहत आतंकी समूह आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार करने के मामले में संदिग्ध तल्हा खान के घर की तलाशी ली गई। इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सबसे पहले आईएसकेपी से जुड़े दिल्ली के जामिया नगर में ओखला विहार से कश्मीरी दंपती जहांजेब सामी वानी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग को गिरफ्तार किया गया था। इनके खिलाफ 8 मार्च, 2020 में लोधी कॉलोनी पुलिस की विशेष शाखा ने मामला दर्ज किया गया था। बाद में जांच के दौरान विध्वंसक व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके नाम हैं- अब्दुल्ला बाशित, सादिया अनवर शेख, नबील सादिक खत्री और अब्दुर्ररहमान। इन सभी के खिलाफ सितंबर 2020 में विशेष अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया गया था। इन पर आईएसआईएस से जुड़ाव के अलावा भारत में इस आतंकी समूह की गतिविधियों को बढ़ावा देने, इसकी शाखा स्थाापित करने व धन की व्यवस्था करने, हथियार, आईईडी बनाने और चुनिंदा लोगों की हत्याव की साजिश रचने के आरोप हैं। एनआईए के अनुसार, ये सभी अब्दुल्ला बासित के संपर्क में थे, जो एक अन्य मामले में तिहाड़ जेल में बंद है।
कैसा है आईएसकेपी मॉड्यूल?
आईएसकेपी आतंकी संगठन आईएसआईएस की एक शाखा है। खुरासान अफगानिस्तान का एक प्रांत है जो ईराक से सटा हुआ है। आईएसकेपी को तालिबान से भी अधिक खूंखार माना जाता है। इसका आधार पाकिस्तान-अफगान सीमा के अलावा उत्तर-पूर्वी ईरान, दक्षिणी तुर्कमेनिस्तान और उत्तरी अफगानिस्तान में है। 26 अगस्त, 2021 को अफगानिस्तान में काबुल हवाईअड्डे के पास जो आत्मघाती हमले हुए थे, उसकी जिम्मेदारी आईएसकेपी ने ही ली थी। इन हमलों में करीब 100 लोग मारे गए थे, जबकि 200 से अधिक घायल हो गए थे। चिंता की बात यह है कि इस आतंकी संगठन ने जम्मू-कश्मीर में अपनी पैठ बना ली है। यहां से खुरासान मॉड्यूल से जुड़े कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
टिप्पणियाँ