जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के रफियाबाद सोपोर के अंतर्गत पड़ते नडीहाल इलाके में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने उसके कब्जे से 30 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार सहयोगी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि राफियाबाद सोपोर में आतंकियों की आवाजाही की विशेष जानकारी मिलने के बाद सोपोर पुलिस, सेना की 32 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 92 बटालियन के जवानों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान नडीहाल इलाके में छिपे हुए आतंकियों के एक सहयोगी को सुरक्षाबलों ने दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद तलाशी लेने पर आतंकियों के सहयोगी के कब्जे से एक एके-56 राइफल की मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आतंकियों के सहयोगी की पहचान फिरदौस अहमद वानी निवासी चेक सेरी पट्टन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में थाना पंजला में मामला दर्ज कर उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ