श्रीनगर के अमीरा कदल इलाके में रविवार शाम को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया। इस ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी सहित लगभग 21 लोग घायल हो गए है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने अमीरा कदल इलाके में ग्रेनेड फेंका। इस घटना में एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि एक पुलिसकर्मी सहित लगभग 21 लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। आतंकी हमला कर मौके से भाग निकले। पुलिस और सेना के राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
टिप्पणियाँ