ऋषिकेश की रहने वाली निशा ग्रेवाल यूक्रेन से सकुशल अपने घर पहुंच गयी हैं। निशा ने आते साथ ही पीएम सहायता कोष में 25 हज़ार रुपए का चेक, नगर निगम मेयर के हाथों भेजा। निशा ने कहा कि देश के संकट की घड़ी में पीएम के साथ खड़ा होना चाहिए।
रूस और यूक्रेन के बीच सुरक्षित घर पहुंची निशा ग्रेवाल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 हजार रुपये की धनराशि दी है। निशा ने निगम सभागार में मेयर अनीता ममगाई को चेक भेंट किया। निशा ने बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं की सकुशल घर वापसी के लिए उन्होंने यह धनराशि पीएम राहत कोष में योगदान स्वरूप दी है। ऐसी संकट की घड़ी में देश को पीएम के साथ खड़ा होना चाहिए।
उन्होंने कहा इस अभियान में वायुसेना की ओर से यूक्रेन और आसपास के देशों में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को लाने का काम किया जा रहा है। ऋषिकेश के गढ़ी श्यामपुर निवासी एमबीबीएस छात्रा निशा ग्रेवाल तीन दिन पहले यूक्रेन से अपने परिजनों तक पहुंची हैं। निशा ने अपने पिता राजकुमार और मां गीता देवी के साथ बृहस्पतिवार को पीएम राहत कोष के लिए चेक भेंट किया। निशा ग्रेवाल के पिता ने कहा कि मोदी सरकार की कोशिश से ही निशा सुरक्षित घर पहुंची है। इसके लिए हम सभी पीएम मोदी का आभार प्रकट करते हैं।
टिप्पणियाँ