सुभासपा से मऊ सदर के उम्मीदवार और बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने गुरुवार देर शाम पहाड़पुरा मैदान में जनसभा में भड़काऊ भाषण दिया। अब्बास ने कहा कि आने वाली अखिलेश यादव की सरकार से बात कर आया हूं। सरकार बनने पर 6 महीने तक किसी अधिकारी या पुलिसकर्मी की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं की जाएगी बल्कि इन लोगों द्वारा पूर्व में किए गए जुल्मों का हिसाब लिया जाएगा। अब्बास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मंच से चेतावनी भरे शब्दों में अब्बास ने कहा कि इस सरकार द्वारा हमारे और हमारे मतदाताओं के साथ जो भी अन्याय और जुल्म हुआ है, उसका हिसाब उन अधिकारियों को 6 महीने तक उसी जनपद में रोक कर लिया जाएगा।
अब्बास ने कहा कि मीडिया मेरे पिता को बाहुबली बोलती है तो मैं बाहुबली हूं, लाखों-करोड़ों बांहों का बल जिसके पास हो, वह नहीं बाहुबली होगा तो कौन होगा। हमारे आन बान शान पर कोई भी आ जाएगा, उसे बुझाना हम जानते हैं और आगे भी भूल जाएंगे, हमें कोई रोक नहीं सकता।
टिप्पणियाँ