अलीगढ़ जिले के घनसारी गांव के मुख्य मन्दिर में विराजमान शिव परिवार और शिवलिंग को असामाजिक तत्वों ने तोड़ डाला। इस घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में तनाव देखा गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
अतरौली सीओ विशाल चौधरी ने बताया कि घनसारी गांव में शिवरात्रि के पूजन के अगले दिन असामाजिक तत्वों ने मन्दिर की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो वहां जाकर जांच पड़ताल की गई और फॉरेन्सिक रिपोर्ट भी तैयार की गई है। कोतवाल प्रमोद कुमार मलिक को इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा गया है। गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। उधर विहिप बजरंग दल ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन को 24 घण्टे की मोहलत दी है, हिन्दू संगठनों ने रोष जताते हुए कहा है कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने पर वो कोतवाली में धरना प्रदर्शन करेंगे।
टिप्पणियाँ