देवाधिदेव महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निश्चित कर दी गई है। केदारनाथ जी के कपाट 6 मई को प्रातः 6.25 पर अमृत बेला में खुलेंगे। ऊखीमठ से केदारनाथ जी की डोली 2 मई को केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी के पर्व पर 8 मई निश्चित हो चुकी है।
महाशिवरात्रि के पर्व पर उखीमठ स्थित ओमकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि वैदिक पूजा अर्चना के साथ ही पारंपरिक रीति के तहत घोषित की गई। कपाट खुलने से पूर्व ओमकारेश्वर मंदिर से केदार बाबा की डोली केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। इससे पूर्व प्रातः से ही पंच केदार के गद्दी स्थल ओमकारेश्वर मंदिर में भगवान ओमकारेश्वर की विशिष्ट पूजा अर्चना संपन्न की गई। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक भी किया ।
बाबा केदारनाथ की चल विग्रह डोली पहले ऊखीमठ से प्रस्थान कर 3 मई को फाटा विश्राम के लिए पहुंचेगी। 4 मई को गौरीकुंड और 5 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी, जहां 6 मई को सुबह भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। मंदिर परिसर में हवन यज्ञ, भजन कीर्तन और स्कूली बच्चों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम और भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ