अमेरिका के न्यूयॉर्क में हीटर की वजह से भीषण हादसा हो गया है, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 9 बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि स्पेस हीटर में गड़बड़ी के चलते रिहायशी इमारत में आग लग गई थी। अधिकारियों के मुताबिक हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक स्पेस हीटर में गड़बड़ी की वजह से आग लगी थी। आग की वजह से इमारत के दूसरे और तीसरे फ्लोर में धुंआ भर गया था, जिससे वहां मौजूद लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के दौरान लोग खिड़की से मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन समय पर कुछ लोगों को मदद नहीं पहुंच पाई। मेयर एरिक एडम्स ने संवाददाताओं को बताया कि 19 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और 63 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
टिप्पणियाँ