आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा बल तलाशी अभियान में जुट गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुलशन चौक पर तैनात पुलिस टीम पर आतंकियों ने शुक्रवार शाम को हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी बलिदान हो गए।
बांदीपोरा जिले के गुलशन चौक पर तैनात पुलिस टीम पर आतंकियों ने शुक्रवार शाम अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में दोनों बलिदान हो गएष घायल पुलिसकर्मियों की पहचान मोहम्मद सुल्तान और फैयाज अहमद के तौर पर हुई है। हमले के तुरंत बाद आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा बल तलाशी अभियान में जुट गए हैं।
टिप्पणियाँ