सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नई दिल्ली स्थित उनके घर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद जनरल रावत के परिजनों से बातचीत की। बताया जा रहा है कि वह गुरुवार यानी कल संसद में हादसे के बारे में अन्य जानकारी देंगे।
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। इसमें भारतीय सैन्य बलों के प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे।
सूत्रों के अनुसार अस्पताल ले जाए गंभीर लोगों में सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी हैं। एमआई हेलीकॉप्टर क्रैश होने बाद वायुसेना ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। वायुसेना अध्यक्ष घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।
टिप्पणियाँ