जम्मू-कश्मीर स्थित उत्तरी कश्मीर के शोपियां के चेक चोलैंड इलाके में सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल की है, जबकि दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना है।
खबरों के अनुसार पुलिस और सुरक्षाबलों को क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन उल्टे उनकी ओर से फायरिंग शुरू कर दी। तब सुरक्षा बलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकी को मार गिराया। बहरहाल, दोनों ओर से रुक-रुक फायरिंग जारी है।
टिप्पणियाँ