कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच अब यह भी दावा किया जा रहा है कि यह डेल्टा वेरिएंट से कम खतरनाक है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. एंथोनी फाउसी ने कहा कि अभी तक ऐसा लगता है कि यह अधिक खतरनाक नहीं है, लेकिन हमें सावधान रहने की जरूरत है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. फाउसी ने कहा कि ओमिक्रोन की गंभीरता के बारे में निष्कर्ष निकालने से पहले वैज्ञानिकों को और सूचना एकत्रित करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बाइडन प्रशासन उन प्रतिबंधों पर ढील देने पर विचार कर रही है, जिन्हें ओमिक्रोन वेरिएंट से उपजे खतरों के बीच लागू किया गया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन प्रतिबंधों को जल्द ही हटा लिया जाएगा।
नवंबर महीने के मध्य में ओमिक्रोन का पता लगने के बाद से यह अब तक 40 से अधिक देशों में फैल चुका है। ओमिक्रोन को वेरिएंट ऑफ कंसर्न बताने वाले विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इसके कारण अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई देशों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ओमिक्रोन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था।
टिप्पणियाँ