केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 और 5 दिसंबर को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। चार तारीख को वह भारत-पाकिस्तान की सीमा पर रात बिताएंगे। वह जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ रहेंगे और रात्रि की गश्त की निगरानी करेंगे। पश्चिमी सीमा की सुरक्षा की समीक्षा भी करेंगे। वहीं, ऐसा पहली बार होगा जब गृहमंत्री सीमा चौकी पर रात व्यतीत करेंगे। वह पांच दिसंबर की सुबह जैसलमेर में बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जैसलमेर में बीएसएफ का स्थापना दिवस कार्यक्रम पहली बार आयोजित हो रहा है। इससे पहले इसका आयोजन दिल्ली में होता था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
1965 में हुई थी स्थापना
1 दिसंबर 1965 को बीएसएफ की स्थापना हुई थी। भारत-बांग्लादेश और भारत-पाकिस्तान की सीमा पर निगरानी की जिम्मेदारी बीएसएफ के पास ही है। कश्मीर घाटी में आतंकियों के सफाए के साथ ही नक्सलियों के खिलाफ भी मोर्चा संभाले हुए है।
नगाड़े, ढोल-मंजीरे से होगा गृहमंत्री का जयपुर में स्वागत
गृहमंत्री अमित शाह पांच दिसंबर को जयपुर में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति और जनप्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। शाह का जयपुर में भव्य स्वागत होगा। इस दौरान राजस्थान के अलग-अलग अंचल की संस्कृतियों की छटा बिखरेगी। शाह के जयपुर दौरे को यादगार बनाने के राजस्थान प्रदेश भाजपा ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। एयरपोर्ट से सीतापुरा में जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर तक शाह के रोड शो का स्वागत हजारों लोग करेंगे। कालबेलिया, कच्छी घोड़ी, पुष्कर के नगाड़े, मांगणियार, मांड गायकी, अलगोजा और ढोल-मंजीरे से शाह का जयपुर की सड़कों पर स्वागत होगा। राजस्थान के अलग-अलग इलाकों की ट्रैडिशनल स्टाइल के रंग-बिरंगे साफे पहने लोग रंगीलो राजस्थान की थीम पर उनका स्वागत करेंगे। महिला मोर्चा की 5 हजार कार्यकर्ता लाल चूंदड़ी में शाह पर कमल, गुलाब और गेंदा पुष्प वर्षा करेंगी। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां 4-5 दिन से लगातार मैराथन बैठकें कर शाह के स्वागत कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने में जुटे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूनियां, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने मंगलवार को सीतापुरा में जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों एवं व्यवस्था प्रभारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। शाह के जयपुर में रोड शो और कार्यक्रम की तैयारियों के लिए स्वागत अभियान का प्रभारी श्रवण सिंह बगड़ी को नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार 5 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे एयरपोर्ट कैम्पस में भाजपा जयपुर देहात नॉर्थ के 5 हजार कार्यकर्ता शाह का स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही 51 पंडित शंख बजाकर और स्वास्तिक मंत्र पढ़कर शाह को तिलक लगाएंगे और स्वागत करेंगे।
टिप्पणियाँ