राकेश सैन
जनवरी 2016 के बाद पठानकोट एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर है। सोमवार की सुबह यहां सेना छावनी के पास एक बम विस्फोट हुआ है। घटना के बाद पुलिस पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चला रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट सैन्य छावनी के त्रिवेणी द्वार के पास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही है। आसपास के क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि बाइक पर सवार दो लोगों ने ग्रेनेड फेंका, लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। धमाका होते ही गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के जवानों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआती जांच में घटनास्थल से ग्रेनेड के टुकड़े मिले हैं। एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने कहा कि ग्रेनेड किसने फेंका इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही, इसकी भी जांच की जा रही है कि ग्रेनेड किसने फेंका। एसएसपी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और आसपास के क्षेत्र में तलाशी भी ली जा रही है।
बता दें कि पाकिस्तान बार्डर से सटे पठानकोट में आतंकी हमले का काफी खतरा रहता हैै। 2016 में पठानकोट सैन्य हवाईअड्डे पर पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था। इसके बाद से पठानकोट एयरबेस और सैन्य छावनी सहित पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा रहती है। पठानकोट के पास के खेमकरण सहित बार्डर क्षेत्रों में पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिशें लगातार होती रहती हैं।
टिप्पणियाँ