उत्तराखंड के बलिदानियों पर पूरे राष्ट्र को गर्व है। ये देव भूमि है, ये वीर भूमि है। ये बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिथौरागढ़ में कही। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान हरसंभव कोशिश कर रहा है। लेकिन उसे यह पता होना चाहिए कि यह नया और शक्तिशाली भारत है। हमने संदेश दे दिया है कि हम पलटवार करेंगे।
झोलाखेत मैदान में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि इस पावन धरती पर हर घर में वीरगाथा सुनी और सुनाई जाती है। वह मणेगांव तिराहा, पिथौरागढ़ में कारगिल युद्ध के दौरान बलिदान हुए हवलदार कुंदन सिंह खड़ायत जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद ब्लाक मूना कोट पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम हैं, अब एक और धाम देहरादून में बनने जा रहा है जोकि पांचवां धाम कहलायेगा। प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से इस धाम का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड के 1734 वीर बलिदानियों की वीरता की गाथा दर्ज होगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह हजारों लोग इस धाम को देखने आएंगे। इसी के लिए आज हम हर बलिदानी के घर-आंगन की पावन मिट्टी को सम्मान पूर्वक देहरादून लेकर जा रहे हैं। रक्षा मंत्री ने पूर्व सैनिकों को आदर देते हुए कहा कि आपकी वजह से ही ये देश सुरक्षित रहा है। शत्रु देश सीमाओं पर हरकत कर रहे हैं, आप बेशक रिटायर हो गए हैं लेकिन फौजी कभी रिटायर नहीं होता, आपात स्तिथि में सबसे पहले वो खुद को सबसे आगे रखता है। उन्होंने उत्तराखंड के वीर बलिदानियों के किस्सों को भी याद किया।
केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार जनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया । इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ