डीडीहाट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम लिये बिना कहा कि हमारी सरकार ने उत्तराखंड के लोक पर्व इगास की छुट्टी घोषित की है, जिस पर आपके क्यों एतराज हो रहा है। आपने तो शुक्रवार को खास लोगों के लिए छुट्टी कर दी थी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जुमे की नमाज के लिए मुस्लिमों के लिए छुट्टी घोषित की थी, जिस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई थी।
धामी ने कहा कि इगास पर्व जिसे बूढ़ी दीवाली भी कहा जाता है, इसमें यह परंपरा है कि सुदूर रहने वाले लोग भी अपने गांव आकर सगे-संबंधियों के साथ दीवाली मनाते हैं। वे अपने कुलदेवी के पास जाते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को अपनी परंपराओं से जुड़ना चाहिए। मुख्यमंत्री धामी ने पिथौरागढ़ जिले में 114 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने पिथौरागढ़ जिला अस्पताल का नाम प्रकाश पन्त के नाम पर रखे जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री धामी ने परिवार सहित अपने गांव जाकर पूजा-अर्चना भी की।
टिप्पणियाँ