हल्द्वानी में राज्य स्थापना महोत्सव में पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे राज्य का युवा देश के लिए बलिदान देने में सबसे आगे रहता है। हमे अपने सैनिकों की वीरता पर गर्व है। वहीं, सीएम ने कहा कि चार धाम हो या अन्य मंदिर, मठ समेत सभी शहरों को आधुनिक सुविधाएं देने के लिए राजनीतिक इतिहास में पहली बार पहल हुई है, जो कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने किया है। ये सभी तीर्थं स्थल हमारी धार्मिक, सांस्कृतिक विरासत हैं, जिनके लिए केवल हमारी सरकार ही सोचती है।
मुख्यमंत्री ने कहा हमारा परम सौभाग्य है श्री राम मंदिर का निर्माण हमारे सामने हो रहा है। शीघ्र ही उत्तराखंड से दो ट्रेनें अयोध्या के लिए चलाई जाएंगी, ताकि अपने लोग भी वहां जाकर भगवान राम का आशीर्वाद ले सकें और मंदिर बनते हुए देख सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आपदाओं के बावजूद अपनी मेहनत से खड़े होकर प्रगति के पथ पर बढ़ने का काम किया है। हम जब राज्य की रजत जयंती मनाएंगे तो हम देश के अग्रणी राज्यों में खड़े होंगे। ऐसा मुझे विश्वास है। युवाओं के लिए सीएम ने कहा कि वो नेता बनें, लेकिन अपनी-अपनी फील्ड का नेता बनें, नाकि राजनीति के नेता बनें।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर उत्तराखंड आंदोलन से जुड़े लोगों को सम्मानित किया और आपदा के दौरान राहत में अपनी जान की परवाह किये बगैर सेवाएं देने वाले आर्मी और सीआरपीएफ के जवानों को भी सम्मानित किया। सभा को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी संबोधित करते हए कहा कि मोदी के नेतृत्व में लद्दाख में दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले पहाड़ो पर भी सड़क बन गयी है। कैलाश मानसरोवर यात्रा भी अब जीप में बैठ कर होगी।
इस कार्यक्रम में मंत्री बंशीधर भगत, विधायक नवीन दुम्का, राम सिंह कैड़ा, दिवान सिंह आदि मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ