जम्मू-कश्मीर स्थित बारामूला में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया। दरअसल आतंकियों ने बारामूला जिले के चेरदारी में गश्त कर रही सेना और पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू की। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकी के पास से एक पिस्टल, मैग्जीन और एक पाकिस्तानी ग्रेनेड बरामद किया है। कश्मीर संभाग के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकी की पहचान कुलगाम के जावेद वानी के रूप में हुई है। जावेद वानी बीते 20 अक्टूबर को मारे गए दो मजदूरों की हत्या की वारदात में भी शामिल था। खबरों के अनुसार मारा गया आतंकी जावेद बारामूला में एक दुकानदार को निशाना बनाने के लिए आया था।
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में बीते 1 महीने से आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है। गत 26 अक्टूबर के दिन भी सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के मेंढर स्थित भाटा धुरियां के घने जंगलों में ऑपरेशन साइट से एक एके-47 राइफल, 29 एके राउंड एवं डेटोनेटर बरामद किया था।
टिप्पणियाँ