जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है। कोरोना की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब यात्रा से पहले लोगों को अपना आरटी-पीसीआर या रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना जरूरी है। वहीं कोविड की तीसरी लहर से लड़ने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के भी आदेश दिए हैं।
इसके अलावा राज्य प्रशासन ने मां वैष्णो देवी की यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या भी सीमित करने के लिए कहा है। प्रशासन ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर में कोविड के हालातों को देखते हुए सख्ती जारी रखना अनिवार्य है, जिसके चलते ही मां वैष्णो देवी यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को भी सीमित करने का फैसला लिया गया है।
टिप्पणियाँ