मुस्लिम युवक मोहम्मद सलीम बकरे एवं भैंस आदि जानवरों के चमड़े की सप्लाई करने का काम करता है. कानपुर में वह 'हसीन एंड इंडिया कम्पनी' के नाम से वह बिल देता था. उस बिल पर 'इस्लाम इस द ओनली सोल्यूशन' (इस्लाम ही एक मात्र समाधान है) छपा हुआ था.
यह मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस की जानकारी में आया. पुलिस ने मोहम्मद सलीम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया. सलीम की कंपनी, 'हसीन एंड इंडिया' में करीब दस कर्मचारी काम करते हैं.
मजहबी जाल कई प्रकार से समाज में फैलाया जा रहा है मगर इस तरह का मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इस पर गहनता से छानबीन की. पूछताछ में मोहम्मद सलीम ने पुलिस को बताया कि बिल बनाने के लिए उसके पिता कुछ वर्ष पहले एक मशीन खरीद कर ले आये थे.
उन्होंने मजहब के अनुसार उक्त वाक्य बिल पर छाप दिया था. तीन वर्ष पहले उसके पिता की मृत्यु हो गई. सलीम ने पुलिस के सामने क्षमा – याचना की और कहा कि वह किसी की भावना को आहत नहीं करना चाहता था. सलीम ने पुलिस से इस प्रकरण में लिखित रूप से भी क्षमा मांगा.
डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार के अनुसार सोशल मीडिया के जरिये यह मामला संज्ञान में आया था. पुलिस ने मोहम्मद सलीम को थाने पर बुलाया था. उससे पूछताछ की गई. सलीम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है. गहन पूछताछ के बाद नोटिस देकर फिलहाल उसे छोड़ दिया गया है.
टिप्पणियाँ